वॉशिंगटन :विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने कहा कि वैश्विक वृद्धि अधिक तेजी से होगी, जिसकी अगुवाई अमेरिका, चीन और भारत करेंगे, हालांकि उन्होंने कोविड-19 के कारण बढ़ती असमानता पर चिंता भी जताई.
उन्होंने कहा कि कुछ देशों में टीकाकरण और औसत आय को लेकर बढ़ती असमानता चिंता की बात है.
उन्होंने कहा, 'लेकिन बढ़ती असमानता को लेकर चिंताएं भी है. टीकाकरण और औसत आय के संदर्भ में असमानता, जो कुछ देशों में और भी बढ़ सकती हैं. ब्याज दरों में अंतर है, जहां गरीब देशों को अधिक ब्याज चुकाना पड़ रहा है, और वहां ब्याज दरों में उनती तेजी से कमी नहीं हुई है, जितनी की वैश्विक स्तर पर हुई.'