नई दिल्ली: खनन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी वेदांता ने कहा है कि प्रत्येक अर्थव्यवस्था को दिक्कतों से जूझना पड़ता है और भारत इस मामले में कोई अपवाद नहीं है. वेदांता के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एल्युमीनियम एवं बिजली) अजय कपूर ने कहा कि अभी भारतीय अर्थव्यवस्था बदलाव के दौर में है.
कपूर ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि प्रत्येक देश, प्रत्येक अर्थव्यवस्था के समक्ष दिक्कत आती है. हमारी अर्थव्यवस्था अपवाद नहीं है. आपको मालूम होगा कि वाहन और अन्य क्षेत्रों को पूर्व में भी सुस्ती का सामना करना पड़ा है. उसी के साथ आपने यह भी देखा होगा कि इन क्षेत्रों की मदद के लिए वित्त मंत्रालय पैकेज देता है. आपको को यह याद रखने की जरूरत है कि हमारी अर्थव्यवस्था अभी बदलाव के दौर में है."