मुंबई: पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी पीएमसी बैंक के विभिन्न खाताधारक मंगलवार को यहां मुंबई में आरबीआई के कार्यालय के बाहर जमा होकर आश्वासन मांगा कि इस घोटाला ग्रस्त बैंक में जमा उनका पैसा सुरक्षित है.
खाताधारकों ने पीएमसी बैंक को पुनर्जीवित करने की भी मांग की ताकि वे अपना पैसा निकाल सकें.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 4,355 करोड़ रुपये का कथित घोटाला सामने आने के बाद से पीएमसी बैंक पर पाबंदियां लगाई थीं. पाबंदियों के बाद शुरुआत में इस बैंक से 1000 रुपये निकालने अनुमति दी गई, जिसके चलते जमाकर्ताओं के बीच दहशत मच गई.
आरबीआई ने इसके बाद पैसा निकालने की सीमा बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दी.