दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बिजली खपत अप्रैल में पिछले साल से रही 41 प्रतिशत ऊंची - Electricity consumption in April

बिजली मंत्रालय ने देश में अप्रैल 2021 की बिजली खपत का आंकड़ा जारी किया है. आंकड़ों के अनुसार बिजली खपत में बढ़ौतरी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

electricity
electricity

By

Published : May 1, 2021, 5:41 PM IST

नई दिल्ली :देश में अप्रैल 2021 में बिजली की खपत एक साल पहले की तुलना में 41 प्रतिशत बढ़ कर 119.27 अरब यूनिट रही. बिजली मंत्रालय का यह आंकड़ा औद्योगिक एवं वाणिज्यिक कार्य में अच्छे खासे सुधार का संकेत माना जा रहा है.

अप्रैल 2020 में बिजली की खपत कोविड19 की रोक थाक के लिए आवाजाही पर लागू सार्वजनिक प्रतिबंधों के चलते घट कर 2019 के इसी माह के 110,000.11 अरब यूनिट की तुलना में 84.55 अरब यूनिट रह गयी थी.

इस वर्ष अप्रैल में बिजली की सर्वोच्च मांग की आपूर्ति, यानी सबसे अधिक आपूर्ति पहले पखवाड़े में पिछले वर्ष अप्रैल में रिकार्ड की गयी उच्चतम आपूर्ति 132,000.20 मेगावट से ऊपर रही.

पढ़ें :-देश में बिजली की खपत अप्रैल के पहले सप्ताह में 47 प्रतिशत बढ़ी

अप्रैल 2021 में एक दिन आपूर्ति 182,000.55 मेगावाट तक पहुंच गई थी. यह पिछले साल अप्रैल की उच्चतम आपूर्ति से करीब 38 प्रतिशत ऊंची है. पिछले साल का यह रिकार्ड 132000.73 मेगावट था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details