दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सस्ती एलईडी बल्ब के बाद कम कीमत में एसी बेच रही है सरकार, वोल्टास को मिला ठेका

ईईएसएल के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने कहा कि पहले चरण में दिल्ली में बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड, बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड के उपभोक्ताओं के लिए 50,000 एसी उपलब्ध कराए जाएंगे.

सस्ती एलईडी बल्ब के बाद कम कीमत में एसी बेच रही है सरकार, वोल्टास को मिला ठेका

By

Published : Jul 9, 2019, 2:36 PM IST

नई दिल्ली: सार्वजनिक कंपनी एनर्जी इफिसिएन्सी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने 1.5 टन इन्वर्टर एसी की बिक्री शुरू की है. इसकी कीमत 41,300 रुपये है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

ईईएसएल ने फरवरी 2019 में आवासीय और संस्थागत उपभोक्ताओं के लिए उच्च दक्षता एयर कंडीशनिंग कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इस कार्यक्रम के तहत ऊर्जा दक्ष एसी पेश किए जाने हैं.

ये भी पढ़ें-राजमार्ग क्षेत्र 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में कर सकता है मदद: गडकरी

ईईएसएल के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने कहा कि पहले चरण में दिल्ली में बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल), बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर - डीडीएल) के उपभोक्ताओं के लिए 50,000 एसी उपलब्ध कराए जाएंगे.

पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे एसी
दिल्ली के अलावा अन्य क्षेत्रों के ग्राहकों के ऑर्डर भी लिए जाएंगे. सब्सिडी वाले इन एसी को www.eeslmart.in पर लॉग इन करके खरीदा जा सकता है. यहां ग्राहक ऑर्डर के साथ भुगतान भी कर सकते हैं. एसी को ग्राहक के घर डिलीवर करने के 72 घंटे के अंदर पेशेवरों द्वारा उसे लगा दिया जाएगा. एसी की कीमत को लेकर उन्होंने कहा कि एसी की कीमत 41,300 रुपये है. इसमें जीएसटी और परिवहन लागत भी शामिल है.

कुमार ने कहा, "हमारा उत्पाद सिर्फ स्पिलिट एसी है, जिसकी रेटिंग 5.4 स्टार है. यह ऊर्जा दक्ष है और लोगों को सालाना करीब 300 यूनिट बचाने में मदद करेगी. इसकी तुलना में बाजार में उपलब्ध 5- स्टार रेटिंग एसी 50,000 रुपये तक है."

सस्ती एलईडी बल्ब के बाद कम कीमत में एसी बेच रही है सरकार
उन्होंने कहा कि इस दौड़ में तीन कंपनियां शामिल थीं. जिसमें 41,300 रुपये की बोली के साथ वोल्टास सबसे कम बोली वाली कंपनी के रूप में उभरी और यही एसी की आपूर्ति करेगी. इसके अलावा डाइकिन ने 46,000 रुपये की बोली लगाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details