प्रवर्तन निदेशालय ने भूषण पावर एंड स्टील के पूर्व चेयरमैन के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया - भूषण पावर एंड स्टील
ईडी ने भूषण पावर एंड स्टील लि. के पूर्व चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजय सिंघल और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए हैं. यह मामला कथित बैंक कर्ज धोखाधड़ी से जुड़ा है.
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने करोड़ों रुपये के धन शोधन (मनी लांड्रिंग) मामले में शुक्रवार को भूषण पावर एंड स्टील लि. के पूर्व चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजय सिंघल और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए हैं.
यह मामला कथित बैंक कर्ज धोखाधड़ी से जुड़ा है. आरोप-पत्र विशेष न्यायाधीश अरूण भारद्वाज की अदालत के समक्ष दाखिल किया गया.
ये भी पढ़ें-अमेजन 2025 तक भारत में देगी 10 लाख नौकरियां
सिंघल को मामले में पूछताछ के बाद मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत पिछले साल 22 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था.