दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

येस बैंक मामले में ईडी ने राणा कपूर समेत अन्य की 2,200 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की कुर्क

मनी लॉन्ड्रिंग रोधक कानून के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा येस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर और अन्य के करीब 2,203 करोड़ रुपये के संपत्ति को गुरुवार को संलग्न किया गया.

येस बैंक मामले में ईडी ने राणा कपूर और अन्य की 2,200 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की कुर्क
येस बैंक मामले में ईडी ने राणा कपूर और अन्य की 2,200 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की कुर्क

By

Published : Jul 9, 2020, 4:58 PM IST

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग रोधक कानून के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा येस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर और अन्य के करीब 2,203 करोड़ रुपये के संपत्ति को गुरुवार को संलग्न किया गया.

उन्होंने कहा कि डीएचएफएल के प्रवर्तक भाइयों कपिल और धीरज वधावन की संपत्तियों को भी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत जारी अनंतिम आदेश के हिस्से के रूप में संलग्न किया गया है.

उन्होंने कहा कि कपूर की कुछ विदेशी संपत्तियां भी केंद्रीय एजेंसी द्वारा जमी की गई हैं.

ये भी पढ़ें:पानीपत: कोरोना और लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित हुआ अचार कारोबार

ईडी ने कपूर, उनके परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों पर अपने बैंक के माध्यम से बड़े ऋणों के एवज में कथित रूप से कमियां प्राप्त करके 4,300 करोड़ रुपये के अपराध के लिए धन शोधन का आरोप लगाया है, जो बाद में गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) में बदल गया.

कपूर को केंद्रीय जांच एजेंसी ने मार्च में गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details