दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

eco survey ethanol : 302 करोड़ लीटर से अधिक आपूर्ति का अनुमान

इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 में इथेनॉल आपूर्ति 302 करोड़ लीटर से अधिक रहने का अनुमान है. बजट सत्र में पेश की गई आर्थिक समीक्षा के मुताबिक इथेनॉल सप्लाई वर्ष (ethanol supply year - ईएसवाई) 2021-22 के लिए इथेनॉल सम्मिश्रण लक्ष्य 10 प्रतिशत है जिसे वर्ष 2025 तक बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया जाना है.

Ethanol finance minister
आर्थिक समीक्षा वित्त मंत्री सीतारमण

By

Published : Jan 31, 2022, 7:07 PM IST

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र में पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक समीक्षा पेश (FM sitharaman economic survey) की. इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक नवंबर, 2021 में समाप्त 2020-21 के आपूर्ति वर्ष में इथेनॉल की आपूर्ति (Ethanol supply) 302 करोड़ लीटर से अधिक रहने का अनुमान है. सोमवार को संसद में पेश आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि यह आपूर्ति वर्ष 2013-14 में केवल 38 करोड़ लीटर थी.

वर्ष 2020-21 इथेनॉल आपूर्ति वर्ष (ईएसवाई) के दौरान पेट्रोल के साथ इथेनॉल के मिश्रण का स्तर 8.1 प्रतिशत होने का अनुमान है. पेट्रोल के साथ इथेनॉल मिलाने (Ethanol Blended with Petrol - EBP) के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए, समीक्षा में कहा गया है कि सरकार ने अब वर्ष 2025 तक पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य 20 प्रतिशत तय किया है.

इसमें कहा गया है, 'अनुमान है कि वर्ष 2022 के दौरान 10 प्रतिशत मिश्रण का लक्ष्य हासिल हो जाएगा.' इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, सरकार ने चीनी मिलों से जुड़े या अपने आप में अलग से काम कर रही डिस्टिलरीज को विभिन्न फीड स्टॉक जैसे बी-हाई और सी-हाई शीरा, गन्ना रस, चीनी सिरप, चीनी और एफसीआई के अधिशेष चावल, मक्के आदि सहित क्षतिग्रस्त खाद्यान्नों से इथेनॉल के उत्पादन की अनुमति दी है.

इकोनॉमिक सर्वे से जुड़ी अन्य खबरें-

देश में इथेनॉल उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए पात्र डिस्टिलरी को ब्याज सहायता के रूप में वित्तीय मदद भी प्रदान की जाती है. दस्तावेज में कहा गया है, 'ईबीपी कार्यक्रम के तहत इथेनॉल आपूर्ति, जो इथेनॉल आपूर्ति वर्ष (ईएसवाई) 2013-14 में केवल 38 करोड़ लीटर थी, 2019-20 के दौरान बढ़कर 173.3 करोड़ लीटर हो गई है. पेट्रोल में इथेनॉल का मिश्रण 8.1 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details