नई दिल्ली: कोरोना वायरस संकट के बीच जहां वैश्विक अर्थव्यवस्था पर आर्थिक मंदी के बादल मंडरा रहे हैं. उसी समय ई-वाणिज्य क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है.
शोध और परामर्श कंपनी कट्स इंटरनेशनल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए दुनियाभर के कई इलाकों में लॉकडाउन (सार्वजनिक पाबंदी) किया गया है. ऐसे में ग्राहक ई-वाणिज्य कंपनियों पर खरीदारी के विकल्प तलाश रहे हैं. यह साफ तौर पर दिखाता है कि ई-वाणिज्य कंपनियों में विस्तार की क्षमता है."
कट्स इंटरनेशनल ने कहा कि ई-वाणिज्य कंपनियां सामुदायिक दूरी के नियमों को लागू करने में मदद कर सकती हैं, क्योंकि इनको अपनी प्रक्रियाएं पूरी करने में सीमित व्यक्तिगत संपर्क करना होता है.