दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

डॉ रेड्डीज दूसरे देशों में स्पूतनिक वी की आपूर्ति के लिए आरडीआईएफ से कर रही है बात - स्पूतनिक वी

डॉ रेड्डीज ने रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के साथ भारत में कोविड-19 की वैक्सीन स्पूतनिक की 12.5 करोड़ लोगों के लिए 25 करोड़ खुराक बेचने का समझौता किया है.

डॉ रेड्डीज दूसरे देशों में स्पुतनिक वी की आपूर्ति के लिए आरडीआईएफ से कर रही है बात
डॉ रेड्डीज दूसरे देशों में स्पुतनिक वी की आपूर्ति के लिए आरडीआईएफ से कर रही है बात

By

Published : May 19, 2021, 2:08 PM IST

Updated : May 24, 2021, 4:37 PM IST

हैदराबाद :डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज भारत के अलावा दूसरे देशों में स्पूतनिक वी वैक्सीन को बेचने का अधिकार पाने के लिए आरडीआईएफ के साथ बातचीत कर रही है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

डॉ रेड्डीज ने रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के साथ भारत में कोविड-19 की वैक्सीन स्पूतनिक की 12.5 करोड़ लोगों के लिए 25 करोड़ खुराक बेचने का समझौता किया है.

डॉ रेड्डीज को हाल में आरडीआईएफ से वैक्सीन की दो लाख से अधिक खुराक मिली हैं और उनसे हाल में अपोलो हॉस्पिटल के साथ मिलकर वैक्सीन लगाने की शुरुआत की है.

डॉ रेड्डीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इरेज इजराइली ने कहा, 'हम उनके (आरडीआईएफ) साथ दूसरे देशों के लिए भी मात्रा और अधिकारों, संपत्ति परमिट के बारे में चर्चा कर रहे हैं.'

एक सवाल के जवाब में इजराइली ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो 12 महीनों के भीतर 12.5 करोड़ खुराक की आपूर्ति पूरी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें :पेंशनभोगियों को एनपीएस में अपने योगदान को उच्च सीमा के साथ वापस लेने की अनुमति संभव

Last Updated : May 24, 2021, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details