दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

डीजीसीए ने इंडिगो को 19 नवंबर तक ए320नियो श्रेणी के 23 विमानों का इंजन बदलने को कहा - aircraft

डीजीसीए ने इंडिगो को ऐसे सभी 97 विमानों में हर हाल में 31 जनवरी तक सुधरे हुआ पीडब्ल्यू इंजन लगाने के लिये भी कहा है. डीजीसीए का यह निर्देश ऐसे समय में आया है जब सप्ताह भर के अंतर इस एयरलाइन के चार विमानों के इंजन में दिक्कतें आयी हैं.

डीजीसीए ने इंडिगो को 19 नवंबर तक ए320नियो श्रेणी के 23 विमानों का इंजन बदलने को कहा

By

Published : Nov 1, 2019, 5:21 PM IST

नई दिल्ली: नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इंडिगो को अपने बेडे़ के 23 ए320 निओ विमानों में लगे प्रैट एंड व्हिटनी (पीडब्ल्यू) इंजन 19 नवंबर तक बदलने का शुक्रवार को निर्देश दिया.

ऐसा नहीं होने पर विनियामक इन विमानों की उड़ानें रोक देगा.

डीजीसीए ने इंडिगो को ऐसे सभी 97 विमानों में हर हाल में 31 जनवरी तक सुधरे हुआ पीडब्ल्यू इंजन लगाने के लिये भी कहा है. डीजीसीए का यह निर्देश ऐसे समय में आया है जब सप्ताह भर के अंतर इस एयरलाइन के चार विमानों के इंजन में दिक्कतें आयी हैं.

ये भी पढ़ें-मामूली बढ़त के साथ बंद हुए भारतीय बाजार, येस बैंक 6 फीसदी गिरा

डीजीसीए ने सोमवार को इंडिगो को 16 ऐसे ए320निओ विमानों का पीडब्ल्यू इंजन 12 नवंबर तक बदलने को कहा था, जो 2900 घंटे से अधिक उड़ान भर चुके हैं. बाद में उसने पाया कि सात अन्य विमानों का इंजन भी बदलने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details