वाशिंगटन:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका और चीनी वार्ताकारों ने दो दिन तक स्पष्ट और रचनात्मक व्यापार वार्ता की और वार्ता जारी रहेगी.
ट्रंप ने कहा कि वह "चीनी सामानों पर लगाए गए शुल्क को हटा सकते हैं या नहीं भी हटा सकते हैं." यह भविष्य में होने वाली वार्ता पर निर्भर करेगा. उन्होंने ट्वीट किया, "राष्ट्रपति शी (चिनफिंग) और मेरे बीच संबंध बेहद मजबूत हैं."
टैरिफ बढ़ोतरी के बावजूद जारी रहेगी अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता - US China trade war
ट्रंप ने कहा कि वह "चीनी सामानों पर लगाए गए शुल्क को हटा सकते हैं या नहीं भी हटा सकते हैं." यह भविष्य में होने वाली वार्ता पर निर्भर करेगा. उन्होंने ट्वीट किया, "राष्ट्रपति शी (चिनफिंग) और मेरे बीच संबंध बेहद मजबूत हैं."
ये भी पढ़ें-नेताओं और उद्योगपतियों ने देवेश्वर के निधन पर शोक जताया
इधर चीनी उप-प्रधानमंत्री और देश के वार्ताकार नेता लियू हे ने शनिवार को कहा कि चीन और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता बंद नहीं हुई है.
बीजिंग लौटने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए, लियू ने कहा "बातचीत टूट नहीं गई है. इसके विपरीत मुझे लगता है कि हालात सामान्य हैं." उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय वार्ताओं में छोटे-छोटे बदलाव होते रहते हैं. लियू ने कहा कि चीन का मानना है कि टैरिफ टकराव का मुख्य कारण है और अमेरिका को चीन के सामानों पर लगाए सभी टैरिफ को समाप्त कर देना चाहिए.