दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोरोना से मृत कर्मचारियों के परिवार को मिलेगी 60 साल तक सैलरी और बच्चों को शिक्षा : टाटा - टाटा स्टील

टाटा स्टील ने एक बयान जारी कर कहा कि मृतक कर्मचारियों द्वारा नामितों के परिवार को चिकित्सा लाभ और आवास आदि सुविधाओं के साथ मृतक की 60 वर्ष की आयु तक अंतिम आहरित वेतन प्रदान की जाएगी.

कोरोना से जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवार को 60 साल तक सैलरी देगी टाटा स्टील
कोरोना से जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवार को 60 साल तक सैलरी देगी टाटा स्टील

By

Published : May 25, 2021, 12:40 PM IST

Updated : May 25, 2021, 12:53 PM IST

हैदराबाद :देश के कॉरपोरेट घरानों में सबसे आगे बढ़कर टाटा स्टील ने कोरोना के कारण मृत हुए कर्मचारियों के परिवारों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना की घोषणा की.

टाटा स्टील ने एक बयान जारी कर कहा कि मृतक कर्मचारियों द्वारा नामितों के परिवार को चिकित्सा लाभ और आवास आदि सुविधाओं के साथ मृतक की 60 वर्ष की आयु तक अंतिम आहरित वेतन प्रदान की जाएगी.

कंपनी ने एक ट्वीट कर कहा, 'टाटा स्टील ने कोविड-19 से प्रभावित कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का विस्तार करते हुए एजिलिटी विद केयर का रास्ता अपनाया है. हम अपना काम कर रहे हैं, और आप सभी से आग्रह करते हैं कि अपनी क्षमता के अनुसार इस कठिन समय से निकलने के लिए अपने आसपास के लोगों की मदद करें.'

कंपनी ने बयान में कहा कि टाटा स्टील की सामाजिक सुरक्षा योजना मृतकों के नामित परिवारों को एक सम्मानजनक जीवन स्तर सुनिश्चित करने में मदद करेंगी, परिवार को मृतक कर्मचारी की 60 वर्ष की आयु तक अंतिम आहरित वेतन के साथ-साथ चिकित्सा लाभ और आवास की सुविधा मिलेगी.

इसके साथ ही अपने सभी फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिए, जो अपनी नौकरी के दौरान दुर्भाग्य से कोविड-19 के कारण मृत हुए, कंपनी भारत में स्नातक होने तक उनके बच्चों की शिक्षा का सारा खर्च वहन करेगी.

टाटा स्टील ने कहा कि अपने हितधारकों का हम हमेशा 'स्टील की ढाल' की तरह समर्थन करते हैं. यह समय अलग नहीं है. टाटा स्टील परिवार अपने सभी लोगों के साथ खड़ा है, उनकी सुरक्षा और भलाई के लिए प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें :एफडीआई प्रवाह 2020 21 में 19 प्रतिशत बढ़कर 59.64 अरब डॉलर रहा : सरकारी आंकड़ा

Last Updated : May 25, 2021, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details