नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ को रोकने के उद्देश्य से कुछ जोनल रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट शुल्कों को 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये किया जा रहा है.
यह पश्चिमी रेलवे क्षेत्र के छह प्रभागों - मुंबई, वडोदरा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट, भावनगर द्वारा किया गया है - जो लगभग 250 रेलवे स्टेशनों को कवर करता है.
दक्षिणी रेलवे ज़ोन में, केवल चेन्नई में प्लेटफ़ॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाई गई है, अधिकारियों ने कहा, सेंट्रल ज़ोन में पांच डिवीजनों को मिलाकर - मुंबई (सीएसटी), भुसावल, नागपुर, सोलापुर, पुणे की कीमतें सभी स्टेशनों पर बढ़ाई गई हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "कोरोना वायरस समस्या को देखते हुए भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए स्टेशनों की संख्या पर प्लेटफॉर्म टिकट शुल्क बढ़ा दिया गया है," यह स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है.