नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अपने चुनावी घोषणापत्र को जारी करने के कुछ ही समय बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उसे अव्यवहारिक बता दिया. एक प्रेस वार्ता में वित्त मंत्री ने बिंदुवार क्रम से न्यूनतम आय योजना, जीएसटी समेत तमाम बिंदुओं पर विपक्ष को घेरा.
कांग्रेस ने न्यूनतम आय योजना, किसानों के लिए अलग बजट, 34 हजार नौकरी, स्वास्थ्य आदि जुड़े 52 घोषणाएं की गई हैं.कार्यक्रम में बोलते हुए कांग्रेस घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष पी. चिदंबरम ने कहा कि घोषणा पत्र में किसानों, उद्योगों, दलितों, अल्पसंख्यकों, कामगारों, महिलाओं के हितों को सम्मिलित किया.
प्रेस वार्ता करते वित्त मंत्री। कांग्रेस के इस घोषणापत्र पर टिप्पणी करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि विपक्ष ने न्यूनतम आय योजना का वायदा तो कर दिया, लेकिन इसे लागू करने को लेकर तमाम विसंगतिया है. योजना का पक्ष लेने वाले ही ज्यादातर लोगों में इसे लेकर विभिन्न मत है.
साथ ही कांग्रेस के जीएसटी के विरोध को लेकर कहा कि विपक्ष कहता है कि वो देश में एक समान दर पर जीएसटी लेकर आएंगे, लेकिन भारत जैसे देश में जहां एक बड़ा तबका गरीबी के स्तर के नीचे रहता है, एक दर की जीएसटी संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस घोषणापत्र: किसानों के लिए अलग बजट सहित 52 घोषणाएं, जानें 10 मुख्य बातें