बीजिंग: दुनिया की दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध लगातार जारी है. इन घटनाक्रमों के बीच अगस्त में चीन का अमेरिका के साथ व्यापार दस प्रतिशत से अधिक घट गया.
हालांकि, दोनों देश आपसी विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत की तैयारी कर रहे हैं लेकिन शुल्क को लेकर मतभेद लगातार गहरा रहे हैं, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर के लिए भी चुनौती बना हुआ है.
सीमा शुल्क के रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार चीन में अमेरिकी उत्पादों का आयात माह के दौरान 22.5 प्रतिशत घटकर 10.3 अरब डॉलर रह गया. चीन ने अपनी शुल्क दरें बढ़ा दी हैं और कंपनियों को आर्डर रद्द करने को भी कहा है जिससे उसका अमेरिका से आयात नीचे आया है.