दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

दशक के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है चीन: ट्रंप - सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है चीन

ट्रंप ने कहा कि दोनों देश साल भर से अधिक समय से असफल बातचीत कर रहे हैं. हमारे पास बातचीत के लिये हैरान करने वाले व्यापार सौदे हैं. आखिरकार हमारे पास अद्भुत अर्थव्यवस्था और शानदार बाजार है.

दशक के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है चीन: ट्रंप

By

Published : Oct 10, 2019, 12:33 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन अपनी अर्थव्यवस्था को बचाये रखने में दशक के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है और वह व्यापार सौदा करना चाहता है.

ट्रंप ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब दोनों देश शीघ्र ही अगले दौर की व्यापार वार्ता करने वाले हैं.

उन्होंने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, "चीन अभी मुश्किल दौर से गुजर रहा है. मुझे लगता है कि वह व्यापार सौदा करने के लिये परेशान हो रहे हैं. अत: हमारे पास कई ऐसे कारण हैं जिससे हमें उत्साहित होना चाहिये."

ये भी पढ़ें-भारत जैसी बड़ी उभरती अर्थव्यवस्थाओं पर वैश्विक आर्थिक नरमी का अधिक असर: आईएमएफ

ट्रंप ने कहा, "दोनों देश साल भर से अधिक समय से असफल बातचीत कर रहे हैं. हमारे पास बातचीत के लिये हैरान करने वाले व्यापार सौदे हैं. आखिरकार हमारे पास अद्भुत अर्थव्यवस्था और शानदार बाजार है."

उन्होंने कहा, "मेरे विचार से चीन व्यापार सौदा करने के लिये मुझसे अधिक उत्सुक है. हालांकि मैं व्यापार सौदे के बिना भी खुश हूं."

उन्होंने कहा कि चीन में व्यापार युद्ध के कारण 35 लाख से अधिक लोगों का रोजगार छीन गया है. उन्होंने कहा, "अब तक उनके 35 लाख रोजगार के अवसर बर्बाद हुए हैं, उनकी श्रृंखला बिखर रही है. उनकी आपूर्ति श्रृंखला टूट रही है. वे सौदा करना चाहते हैं. सवाल यह है कि क्या मैं सौदा करना चाहता हूं. जवाब है कि यदि सही सौदा हो तभी . मुझे लगता है कि यह चीन के लिये भी ठीक होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details