नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के तीन प्रमुख हवाई अड्डों- अहमदाबाद, लखनऊ और मंगलुरु को पट्टे पर देने के प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दे दी. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
इस साल की शुरुआत में, अडानी समूह ने 50 वर्षों की अवधि के लिए तीन हवाई अड्डों के संचालन के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाकर ठेका हासिल किया था. अडानी समूह ने एएआई के स्वामित्व वाले जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डों के संचालन के लिए भी ठेका हासिल किया था.
ये भी पढ़ें-बजट 2019: विषेशज्ञ ने कहा- स्टार्टअप के लिए फंडिंग बढ़ाने की जरूरत
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन प्रमुख हवाई अड्डों को लीज पर देने की मंजूरी दी - केंद्रीय मंत्रिमंडल
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन प्रमुख हवाई अड्डों- अहमदाबाद, लखनऊ और मंगलुरु को पट्टे पर देने के प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दे दी.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन प्रमुख हवाई अड्डों को लीज पर देने की मंजूरी दी
एएआई ने बोली लगाने वाली कंपनियों द्वारा पेशकश किए गए प्रति-यात्री शुल्क के आधार पर विजेता चुना था. भारत सरकार के प्रधान प्रवक्ता सीतांशु कार ने ट्विटर पर कहा, "कैबिनेट ने सार्वजनिक निजी भागीदारी के माध्यम से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के तीन हवाईअड्डे अहमदाबाद, लखनऊ और मंगलुरु को पट्टे पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी."