दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

त्योहारी सीजन से चमका वाहन उद्योग, नवंबर में ऑटो सेल्स में दिखी तेजी - मारुति सुजुकी

मारुति सुजुकी इंडिया ने नवंबर माह में पिछले साल की तुलना में बिक्री में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जबकि टोयोटा किर्लोस्कर और बजाज ऑटो ने क्रमशः 2.4 प्रतिशत और 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की.

त्योहारी सीजन से चमका वाहन उद्योग, नवंबर में ऑटो सेल्स में दिखी तेजी
त्योहारी सीजन से चमका वाहन उद्योग, नवंबर में ऑटो सेल्स में दिखी तेजी

By

Published : Dec 1, 2020, 1:15 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 7:44 PM IST

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन के कारण नवंबर महीने में सभी प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों, जैसे मारुति सुजुकी, टोयोटा किर्लोस्कर, बजाज ऑटो और कई अन्य की बिक्री में वृद्धि देखी गई है.

मारुति की बिक्री नवंबर में 1.7 प्रतिशत बढ़कर 1,53,223 इकाई पर

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री नवंबर में 1.7 प्रतिशत बढ़कर 1,53,223 इकाई पर पहुंच गईं. पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 1,50,630 वाहन बेचे थे.

नवंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री मामूली बढ़कर 1,44,219 इकाई पहुंच गई. नवंबर, 2019 में घरेलू बाजार में उसने 1,43,686 वाहन बेचे थे.

कंपनी की मिनी कारों....आल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 15.1 प्रतिशत घटकर 22,339 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 26,306 इकाई रही थी.

इसी तरह कॉम्पैक्ट खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 1.8 प्रतिशत घटकर 76,630 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 78,013 इकाई रही थी.

बजाज ऑटो की बिक्री नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़कर 4,22,240 इकाई पर

दोपहिया कंपनी बजाज ऑटो की कुल बिक्री नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़कर 4,22,240 इकाई पर पहुंच गई. नवंबर, 2019 में कंपनी ने 4,03,223 वाहन बेचे थे.

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि नवंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री चार प्रतिशत घटकर 1,98,933 इकाई रह गई, जो पिछले साल समान महीने में 2,07,775 इकाई रही थी.

कंपनी की कुल मोटरसाइकिल बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 3,84,993 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल समान महीने में 3,43,446 इकाई रही थी.

हालांकि, कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 38 प्रतिशत घटकर 37,247 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 59,777 इकाई रही थी. नवंबर में कंपनी का निर्यात 14 प्रतिशत बढ़कर 2,23,307 इकाई पर पहुंच गया. नवंबर, 2019 में कंपनी ने 1,95,448 वाहनों का निर्यात किया था.

टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री नवंबर में 2.4 प्रतिशत बढ़ी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की घरेलू बाजार में बिक्री नवंबर में 2.4 प्रतिशत बढ़कर 8,508 इकाई पर पहुंच गई. जापान की वाहन कंपनी ने नवंबर, 2019 में घरेलू बाजार में 8,312 वाहन बेचे थे.

टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिक्री एवं सेवा नवीन सोनी ने बयान में कहा, "दबी मांग और त्योहारी सीजन की मांग की वजह से कंपनी धीरे-धीरे बिक्री में सुधार दर्ज कर रही है. ग्राहक अब निजी वाहन रखना चाहते हैं. इसके चलते भी मांग सुधर रही है."

उन्होंने कहा कि कई तरह की आकर्षक पेशकशों तथा फाइनेंस योजनाओं की वजह से कंपनी बिक्री में वृद्धि की रफ्तार को कायम रख पाई है.

उन्होंने कहा कि टीकेएम की यूनियन की गैरकानूनी हड़ताल की वजह से कंपनी को अपने कारखाने में बंदी की घोषणा करनी पड़ी जिससे उत्पादन और थोक बिक्री प्रभावित हुई है. सोनी ने कहा कि कंपनी ने अपने पास मौजूद स्टॉक से बाजार की मांग को पूरा किया है.

अशोक लेलैंड की बिक्री नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़कर 10,659 इकाई पर

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़कर 10,659 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 10,175 वाहन बेचे थे.

शेयर बाजारों को मंगलवार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि नवंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 9,727 इकाई पर पहुंच गई, जो नवंबर, 2019 में 9,377 इकाई रही थी.

कंपनी के भारी और मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत घटकर 5,114 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 5,966 रही थी.

हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 5,545 इकाई पर पहंच गई. नवंबर, 2019 में यह आंकड़ा 4,209 इकाई का रहा था.

एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी की ट्रैक्टर बिक्री नवंबर में 33 प्रतिशत बढ़ी

कृषि उपकरण विनिर्माता एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी की ट्रैक्टर बिक्री नवंबर में 33 प्रतिशत बढ़कर 10,165 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 7,642 ट्रैक्टर बेचे थे.

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी ट्रैक्टर बिक्री 30.9 प्रतिशत बढ़कर 9,662 इकाई पर पहुंच गई, जो नवंबर, 2019 में 7,379 इकाई रही थी.

नवंबर में कंपनी का निर्यात 503 इकाई रहा, जो एक साल पहले समान महीने में 263 इकाई रहा था.

एमजी मोटर ने दर्ज की सबसे ऊंची मासिक बिक्री, नवंबर में बेचे 4,163 वाहन

एमजी मोटर इंडिया ने भारत में सबसे ऊंची मासिक खुदरा बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है.

चीन की एसएआईसी मोटर कॉर्प की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई की बिक्री नवंबर में 28.5 प्रतिशत बढ़कर 4,163 इकाई पर पहुंच गई.

नवंबर, 2019 में कंपनी ने 3,239 वाहन बेचे थे. एमजी मोटर इंडिया ने बयान में कहा कि नवंबर में उसने हेक्टर की 3,426 इकाइयां, ग्लॉस्टर की 627 इकाइयां और जेडएस ईवी की 110 इकाइयां बेचीं.

हुंदै की कुल बिक्री नवंबर में दो प्रतिशत घटकर 59,200 इकाई पर

हुंदै मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) की कुल बिक्री नवंबर महीने में 2.1 प्रतिशत घटकर 59,200 इकाई रही. एचएमआईएल ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 60,500 वाहन बेचे थे.

कंपनी की घरेलू बिक्री इस साल नवंबर में 9.4 प्रतिशत बढ़कर 48,800 इकाई रही जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 44,600 इकाई थी.

हालांकि कंपनी का निर्यात 34.6 प्रतिशत घटकर 10,400 वाहन रहा जो एक साल पहले इसी महीने में 15,400 था.

किआ मोटर्स की बिक्री नवंबर में 50 प्रतिशत बढ़ी

किआ मोटर्स का थोक बिक्री नवंबर में 50.1 प्रतिशत बढ़कर 21,022 वाहन रही. नवंबर, 2019 में कंपनी ने सेल्टोस की 14,005 इकाइयां बेची थीं.

कंपनी ने कहा कि कॉम्पैक्ट एसयूवी बाजार में उसकी स्थिति काफी मजबूत है. पिछले महीने उसने सोनेट की 11,417 इकाइयां बेची हैं. वहीं इस दौरान उसने सेल्टोस की 9,205 इकाइयां बेचीं.

कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी कूकह्यून शिम ने कहा कि कोविड-19 महामारी के शुरू होने के बाद से ही हम त्योहारी बिक्री को लेकर आशावान थे और अब इसके परिणाम उत्साहजनक रहे हैं.

ना केवल महानगरों बल्कि दूसरे, तीसरी और चौथी श्रेणी के शहरों में भी ग्राहकों की खरीद बढ़ी है. सुरक्षा के मद्देनजर लोग अब निजी वाहनों की जरूरत को समझ रहे हैं.

टीवीएस मोटर की कुल बिक्री नवंबर में 21 प्रतिशत बढ़कर 3,22,709 इकाई पर

टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री नवंबर महीने में 21 प्रतिशत बढ़कर 3,22,709 इकाई रही. कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 2,66,582 वाहन बेचे थे.

कंपनी ने बयान में कहा कि नवंबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 3,11,519 इकाई रही जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह संख्या 2,49,350 इकाई थी.

दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 2,47,789 इकाई रही जबकि पिछले साल के इसी महीने में कंपनी ने 1,91,222 वाहनों की बिक्री की थी.

हालांकि कंपनी के तिपहिया वाहनों की बिक्री नवंबर महीने में घटकर 11,190 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 17,232 इकाई थी.

कंपनी का कुल निर्यात आलोच्य महीने में 74,074 इकाई रहा. एक साल पहले समान महीने में यह निर्यात आंकड़ा 74,060 इकाई था.

ये भी पढ़ें:भारत का विनिर्माण पीएमआई नवंबर में घटकर तीन माह के निचले स्तर पर

Last Updated : Dec 1, 2020, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details