मुंबई: बजाज ऑटो ने त्यौहारी मौसम से पहले अपनी लोक्रप्रिय मोटरसाइकिल पल्सर एनएस और पल्सर आरएस श्रृंखला के दो नए संस्करण शुक्रवार को पेश किए.
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पल्सर आरएस 200 में दोहरे एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) हैं. इसकी कीमत 1,52,179 रुपये है. वहीं एनएस 200 की कीमत 1,31,219 रुपये है.
कंपनी ने पल्सर एनएस 160 का नया संस्करण भी पेश किया है. इसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 1,08,589 रुपये है.