दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बजाज ऑटो ने पल्सर एनएस, आरएस के दो नए संस्करण पेश किए - बजाज ऑटो

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पल्सर आरएस 200 में दोहरे एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) हैं. इसकी कीमत 1,52,179 रुपये है. वहीं एनएस 200 की कीमत 1,31,219 रुपये है.

बजाज ऑटो ने पल्सर एनएस, आरएस के दो नए संस्करण पेश किए
बजाज ऑटो ने पल्सर एनएस, आरएस के दो नए संस्करण पेश किए

By

Published : Oct 16, 2020, 9:33 PM IST

मुंबई: बजाज ऑटो ने त्यौहारी मौसम से पहले अपनी लोक्रप्रिय मोटरसाइकिल पल्सर एनएस और पल्सर आरएस श्रृंखला के दो नए संस्करण शुक्रवार को पेश किए.

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पल्सर आरएस 200 में दोहरे एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) हैं. इसकी कीमत 1,52,179 रुपये है. वहीं एनएस 200 की कीमत 1,31,219 रुपये है.

कंपनी ने पल्सर एनएस 160 का नया संस्करण भी पेश किया है. इसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 1,08,589 रुपये है.

कंपनी ने कहा कि ये नए मॉडल 23 अक्टूबर से उसकी डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें:वित्त वर्ष 2021-22 के लिये बजट बनाने की प्रक्रिया शुरू

बजाज ऑटो के विपणन प्रमुख नारायण सुंदररमण ने कहा कि पल्सर आरएस 200 और एनएस200 प्रदर्शन के मामले में अंतरराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी के साथ हमेशा से बिल्कुल अलग नजर आती है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details