नई दिल्ली:देशभर में ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी से गुजर रहा है. सेक्टर में आए इस मंदी को लेकर ऑटो एक्सपर्ट ने कहा कि इसका मुख्य कारण वैश्विक मंदी है. यदि सरकार को इस सेक्टर में मजबूती लानी है तो फिर जीएसटी रेट कम करने होंगे.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए ऑटो एक्सपर्ट टूटू धवन ने कहा कि देश की इंडस्ट्रियल ईकोनॉमी काफी धीमी हो चुकी है और इस कारण पिछ्ले दो सालों में अधिकारिक आकड़ों के मुताबिक 1लाख 68 हजार फर्म बंद हो चुके हैं. टूटू धवन ने कहा की इंडस्ट्रियल ग्रोथ जब बढ़ती है कभी ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिक्री होती है, लेकिन इंडस्ट्रियल ग्रोथ रुकने के कारण इस सेक्टर में गिरावट आ रही है.
धवन ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में गिरावट का एक और कारण बताते हुए कहा कि 1 अप्रैल 2020 से बीएस-4 वाहनों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे. सरकार घोषणा कर चुकी है कि देश में 2020 तक बीएस-6 मानक को लागू कर दिया जाएगा. धवन ने कहा की इस कारण ग्राहक अब यह सोच रहा है कि बीएस-4 वाहनों को खरीदने से क्या फायदा होगा जब अगले साल 1 अप्रैल से इन्हें भारत में नहीं बिकने दिया जाएगा.