दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एयर इंडिया के कर्मचारी संगठनों ने वेतन कटौती का निर्णय वापस लेने की मांग की - हरदीप सिंह पुरी

एयर इंडिया ने तीन महीने तक कर्मचारियों का 10 प्रतिशत वेतन काटने का निर्णय लिया है.

एयर इंडिया के कर्मचारी संगठनों ने वेतन कटौती का निर्णय वापस लेने की मांग की
एयर इंडिया के कर्मचारी संगठनों ने वेतन कटौती का निर्णय वापस लेने की मांग की

By

Published : Apr 25, 2020, 12:48 PM IST

नई दिल्ली: सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के आठ कर्मचारी संगठनों ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर 10 प्रतिशत वेतन कटौती का निर्णय वापस लेने की शुक्रवार को मांग की.

आठों संगठनों ने संयुक्त पत्र में कहा, "हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर कर्मचारियों का 10 प्रतिशत वेतन काटने के एयर इंडिया समिति के फैसले को रोकें क्योंकि यह सरकार के निर्देशों के खिलाफ है."

एयर इंडिया ने तीन महीने तक कर्मचारियों का 10 प्रतिशत वेतन काटने का निर्णय लिया है.

संगठनों ने कहा कि इस निर्णय से कर्मचारियों के मनोबल पर असर पड़ेगा तथा लॉकडाउन के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब होगी.

(पीटीआई-भाषा)

ये भी पढ़ें:आईटीआर दर्ज नहीं किया! जानिए नए टीडीएस नियम आपको कैसे प्रभावित करेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details