नई दिल्ली :एशियाई विकास बैंक (एडीबी) बेंगलुरु शहर में बिजली वितरण प्रणाली को आधुनिक रूप देने और उसे उन्नत बनाने के लिये 10 करोड़ डॉलर (करीब 730 करोड़ रुपये) का कर्ज देगा. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में यह कहा.
इसके अलावा एडीबी बेंगलूर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लि (बीईएससीओएम) की एक परियोजना के लिये बिना सरकारी गारंटी के 9 करोड़ डॉलर का कर्ज देगा. बीईएससीओएम कर्नाटक में पांच सरकारी वितरण कंपनियों में से एक है.
बयान के अनुसार, "एडीबी और भारत सरकार ने 31 दिसंबर, 2020 को 10 करोड़ डॉलर के कर्ज को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किये. यह कर्ज कर्नाटक में बेंगलुरु शहर में बिजली की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के लिये और बिजली वितरण प्रणाली को आधुनिक एवं उन्नत बनाने को लेकर है."