नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के डासना जेल के अधीक्षक दधिराम मौर्य को अब उत्तराखंड में अपनी सेवा देनी पड़ेगी. हाई कोर्ट ने दधिराम मौर्य को रिलीव करने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें प्रदेश छोड़ने का आदेश दिया है.
मिला था हाई कोर्ट का स्टे
डासना जेल के अधीक्षक दधिराम मौर्य को वर्ष 2005 में उत्तराखंड आवंटित किया गया था. लेकिन उस वक्त दधिराम मौर्य को इस आदेश पर कोर्ट से स्टे मिल गया था. तब से वह उत्तर प्रदेश के विभिन्न कारागारों में जेल अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अभी वह गाजियाबाद स्थित डासना जेल के अधीक्षक के तौर पर कार्यरत हैं.