दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

गाजियाबाद: SSP उपेंद्र अग्रवाल का हुआ तबादला, सुधीर कुमार सिंह को मिली जिले की कमान

सुधीर कुमार सिंह इससे पहले संवेदनशील मुजफ्फरनगर जिले में अपनी सेवाएं दे रहे थे और वहां के निवासियों के बीच खासा लोकप्रिय थे.

सुधीर कुमार सिंह को मिली जिले की जिम्मेदारी

By

Published : Jul 2, 2019, 6:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. इसी कड़ी में गाजियाबाद जिले की कमान सुधीर कुमार सिंह को सौंपी गई है. वहीं गाजियाबाद के निवर्तमान पुलिस कप्तान उपेंद्र अग्रवाल को सहारनपुर रेंज का जिम्मा दिया गया है.

संवेदनशील जगहों के लिए मुफीद सुधीर सिंह
सुधीर कुमार सिंह इससे पहले संवेदनशील मुजफ्फरनगर जिले में अपनी सेवाएं दे रहे थे और वहां के निवासियों के बीच खासा लोकप्रिय थे. अब उनके सामने गाजियाबाद की बिगड़ती कानून व्यवस्था को संभालने की चुनौती होगी. सुधीर कुमार सिंह इससे पहले मेरठ और हापुड़ में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. मुजफ्फरनगर और लोनी के दंगों को काबू करने के लिए भी इन्हें विशेष तौर पर बुलाया गया था.

सुधीर कुमार सिंह को मिली जिले की जिम्मेदारी


पहले ही लगने लगे थे रेंज मिलने के कयास
गौरतलब है कि गाजियाबाद जिले के निवर्तमान पुलिस कप्तान उपेंद्र अग्रवाल का इसी साल की शुरुआत में डीआईजी के तौर पर प्रमोशन हुआ था. उसी समय से ये कयास लग रहा था कि उपेंद्र अग्रवाल को जल्द ही किसी रेंज का जिम्मा सौंपा जा सकता है. लेकिन अप्रैल महीने में आम चुनाव को देखते हुए जिले की कमान उन्हीं के पास रहने दी गई थी. अब जबकि नई सरकार सत्ता में आ गई है तो ऐसे में डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल को सहारनपुर रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details