मुंबई: मुंबई नगर आयुक्त अजय मेहता ने पैदल पार (फुट ओवर) पुल ढ़हने के मामले में दो निकाय अभियंताओं को निलंबित कर दिया. शुक्रवार को उनके खिलाफ जांच के आदेश दिये गए.
दक्षिणी मुंबई में एक रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार की शाम पैदल पार पुल का बड़ा हिस्सा ढ़ह जाने से छह लोगों की मौत हो गई थी जबकि 31 अन्य घायल हो गए थे.
उन्होंने दो अभियंताओं के अलावा एक कार्यपालक अभियंता और बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के दो सेवानिवृत्त मुख्य अभियंताओं के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिये.
मुख्य अभियंता (सतर्कता) द्वारा की गई जांच के बाद निकाय प्रमुख द्वारा ये निर्देश दिए गए हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि 2017-18 में पुल का संरचनात्मक लेखा परीक्षण करने वाले कार्यपालक अभियंता ए आर पाटिल और 2013-14 में इसके मरम्मत कार्यों का निरीक्षण करने वाले सहायक अभियंता एस एफ काकुल्ते को निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये गये.