दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

धूं-धूं कर जलने लगा ट्रांसफार्मर, लोगों में मची अफरा तफरी - lohiya nagar

गाजियाबाद के लोहिया नगर इलाके भीषण गर्मी से आग लगी. वहां के लोग भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप मैच भी नहीं देख पाए. बिजली विभाग ने कहा कि लोड ज्यादा बढ़ने ट्रांसफॉर्मर में आग लगी.

ट्रांसफॉर्मर में आग

By

Published : Jun 9, 2019, 6:29 PM IST

गाजियाबाद: भीषण गर्मी की वजह से बिजली के ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ता जा रहा है. आए दिन ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला पॉश इलाके के पास की मार्केट से सामने आया है. जहां पर ट्रांसफार्मर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और बिजली गुल हो गई.

गुल बिजली से वर्ल्ड कप मैच भी गुल

वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर का मुकाबला गाजियाबाद के लोहिया नगर इलाके के लोग नहीं देख पाए. क्योंकि उनके बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई और पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई.


दमकल टीम ने पाया आग पर काबू

अचानक से ट्रांसफार्मर में से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं, जिसके बाद ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा. मौके पर ही दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पा लिया. आग बुझाने के लिए थोड़ी देर के लिए बिजली काट दी गई थी. बिजली विभाग के मुताबिक दिन में भीषण गर्मी पड़ती है और लोड काफी ज्यादा बढ़ जाता है. जिस वजह से ट्रांसफार्मर में आग लग जाती है. बकौल बिजली विभाग "अगर घरों में ज्यादा लोड इस्तेमाल होता है तो उसके हिसाब से लोगों को लोड बढ़वा लेना चाहिए. लेकिन बहुत सारे लोग लोड नहीं बढ़वाते हैं. इसलिए इस तरह के हादसे होते हैं."

ट्रांसफॉर्मर में आग


दो घंटे में ट्रांसफॉर्मर बदलने का दावा

हालांकि बिजली विभाग ने ये दावा किया कि 2 घंटे से भी कम वक्त में बिजली का ट्रांसफार्मर रिपेयर या बदल दिया जाएगा. आग लगने के बाद इलाके में भी अफरातफरी मची रही. जहां पर बिजली का ट्रांसफार्मर था. वहां पर पास में एक मार्केट भी है. हालांकि रविवार का दिन होने की वजह से लोगों की ज्यादा भीड़ नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details