दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

राजधानी में तेज आंधी से कई जगह गिरे पेड़, पंखा रोड पर बाल-बाल बचे राहगीर

दिल्ली में लोगों को तेज धूप और भीषण गर्मी से बुधवार शाम को तेज आंधी चलने से राहत मिली. तेज हवाओं के चलने से पंखा रोड पर जनक सिने कॉम्प्लेक्स के सामने एक पेड़ गिर गया. सिनेमा के सामने खड़े और आते जाते यात्री लगभग बच ही गये. इस बीच कोई हताहत नहीं हुआ ये गनीमत की बात रही.

तेज आंधी से गिरा पेड़

By

Published : Jun 13, 2019, 3:34 AM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के जनक पुरी पंखा रोड स्थित जनक सिने कॉम्प्लेक्स के सामने तेज हवाओं के चलते एक पेड़ जमीन पर गिर गया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

तेज आंधी से गिरा पेड़
तेज हवाओं से गिरा पेड़

राजधानी दिल्ली में लोगों को तेज धूप और भीषण गर्मी से बुधवार शाम उस वक्त राहत मिली जब अचानक धूल भरी तेज आंधी चलने लगी और देखते ही देखते मौसम खुशनुमा हो गया. लेकिन इस खुशनुमा मौसम के बीच एक बड़ा हादसा भी होते होते टला. पश्चिमी दिल्ली के जनक पूरी पंखा रोड स्थित जनक सिने कॉम्प्लेक्स के सामने तेज हवा के चलते एक पेड़ अचानक जमीन पर गिर पड़ा.


राहगीर बाल बाल बच गये

जहां सिनेमा घर के सामने सड़क पर खड़े और आते जाते राहगीर बाल बाल बचे. वहीं गनीमत ये रही कि कोई राहगीर इस हादसे में घायल नहीं हुआ. वही पेड़ गिरने के बाद मामले की जानकारी नगर विभाग को दे दी गई. हालांकि सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात भी प्रभावित हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details