नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान में भारत के दूत से जानकारी मांगी है. पाक के सिंध प्रांत में होली की पूर्व संध्या पर दो हिंदू किशोरियों का अपहरण और उनसे जबरन इस्लाम स्वीकार करवाने की खबरों के मद्देनजर स्वराज ने दूत से ये जानकारी मांगी है.
इस घटना के संबंध में स्वराज ने मीडिया की रिपोर्ट संलग्न करते हुए ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त से इस मामले पर रिपोर्ट भेजने को कहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना सिंध प्रांत के घोटकी जिले के धारकी कस्बे में हुई है.
पढ़ें:कांग्रेस ने अरुणाचल और सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिये जारी की उम्मीदवारों की सूची