दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

दिल्लीवालों का भीषण गर्मी से हुआ बुरा हाल, जानिए कब आएगा मानसून

राजधानी दिल्ली का पारा 47 डिग्री के पार तक चला गया. जिसके बाद मौसम विभाग ने दिल्ली में रेड अलर्ट जारी कर दिया है.राजधानी में 28 जून तक मानसून आएगा लेकिन मानसून थोड़ा लेट भी हो सकता है.

By

Published : Jun 3, 2019, 9:50 AM IST

दिल्ली मानसून

नई दिल्ली:पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली के लोग चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से परेशान हैं. यहां तक कि राजधानी दिल्ली का पारा 47 डिग्री के पार तक चला गया. जिसके बाद मौसम विभाग ने दिल्ली में रेड अलर्ट जारी कर दिया.

इसलिए लोगों को हिदायत दी गई कि अगर बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले वरना घर में ही रहे और अगर निकलना भी पड़ा तो अपने साथ पानी की बोतल लेकर जरूर निकलें.

कुलदीप श्रीवास्तव, मौसम वैज्ञानिक

दिल्ली में जारी हुआ रेड अलर्ट
कुछ दिन पहले तक राजधानी दिल्ली में रेड अलर्ट था क्योंकि पारा 47 डिग्री और उसके पार चला गया था. लेकिन अब पारा दो से तीन डिग्री तक नीचे आया गया है. जिसकी प्रमुख वजह उत्तराखंड और राजस्थान से आने वाली हवाई है. जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली का तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. अगले कुछ दिन तक उमस भरी हवाएं चलती रहेगी.

28 जून को दस्तक देगा मानसून
मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत में कहा कि फिलहाल अभी दिल्ली में येलो अलर्ट है. तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है. लेकिन उमस काफी ज्यादा बनी रहेगी जिसकी वजह से आज रात या कल रात हल्की-फुल्की बरसात हो सकती है. लेकिन लोगों को राहत के लिए अभी इंतजार करना होगा.

कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि मानसून केरल में 5 जून को दस्तक दे रहा है. राजधानी में 28 जून तक मानसून आएगा लेकिन राजधानी में मानसून थोड़ा लेट भी हो सकता है. क्योंकि यह सब दक्षिण से चलने वाली हवाओं के ऊपर निर्भर करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details