नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले के नवनियुक्त एसएसपी सुधीर कुमार ने आज से जिले की कमान संभाल ली है. इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गाजियाबाद से क्राइम खत्म करना उनकी मुख्य प्राथमिकता है.
चार्ज संभालने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान 2009 बैच के आईपीएस सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूर्ववर्ती एसएसपी द्वारा चलाए जा रहे अभियान को जारी रखा जाएगा. अगर किसी अन्य योजना को लागू करने की जरूरत पड़ती है तो उस पर भी विचार किया जाएगा.
सुधीर कुमार सिंह बने गाजियाबाद के नए SSP 'संगठित अपराधों पर रहेगी विशेष नजर'
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि जिले में संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई जाएगी. इसके लिए थानेदारों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी कई जगह यह शिकायत मिली है कि थानाध्यक्ष द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है. इसके लिए भी एक अलग से प्रकोष्ठ बनाया जाएगा जहां इस प्रकार की शिकायतों का निस्तारण हो सके.
'जाम मुक्त होगा गाजियाबाद'
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अभी गाजियाबादवासियों को जाम की समस्या से रोजाना जूझना पड़ता है. जिससे उनका काफी समय बर्बाद होता है. जाम की समस्या को खत्म करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ जल्द ही एक बैठक की जाएगी और चौक चौराहों पर अवैध रूप से खड़े वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी. आने वाले 6 महीने के अंदर गाजियाबाद वासियों को जाम की समस्या से पूर्ण रूप से छुटकारा मिल जाएगा.