दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

दिल्ली में मतगणना के लिए बनाए गए उप-केंद्र, आयेग कर रहा खास तैयारी

मतगणना के लिए आदर्श मतदान केंद्र की तर्ज पर आदर्श मतगणना उप-केंद्र भी बनाए जा रहे हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा के लिए मुस्तफाबाद विधानसभा में उप-केंद्र का निर्माण किया गया.

मतगणना केंद्र

By

Published : May 21, 2019, 1:08 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में मतगणना के लिए आदर्श मतदान केंद्र की तर्ज पर आदर्श मतगणना उप-केंद्र भी बनाए जा रहे हैं. इसी के चलते उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा के लिए मुस्तफाबाद विधानसभा में उप-केंद्र का निर्माण किया गया है. गौर करने वाली बात यह है कि जिले के अन्य उप-केंद्रों से अलग यहां खास सजावट की जा रही हैं.
मुस्तफाबाद विधानसभा के उप-केंद्र पर जालीनुमा केबिन के साथ-साथ गुब्बारे, एलइडी लाइट, स्क्रीन और गर्मी से बचाव के इंतजाम किए गए हैं.

बनाए गए आदर्श मतगणना उप-केंद्र

निर्वाचन आयोग ने किए दुरुस्त इंतजाम
उत्तर-पूर्वी जिला निर्वाचन कार्यालय के एसडीएम इलेक्शन किशनवीर ने बताया कि मतगणना केंद्र पर अलग-अलग टेबल और केबिन स्ट्रक्चर बनाए गए हैं. इस जगह पर राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के प्रतिनिधि बैठेंगे.
अधिकारी ने बताया कि केबिन में एक बड़ा चार्ट लगा होगा जिस पर बूथ स्तर पर मतगणना से प्राप्त मतों की संख्या लिखी जाएगी. वहीं सर्विस वोटर व चुनाव कर्मियों के डाक मतपत्रों की गणना ईवीएम से पहले की जाएगी. इस बार हर विधानसभाओं से पांच-पांच वीवीपैट की पर्चियों का मिलान भी होगा.

मतगणना के लिए कसी कमर
बता दें कि 12 मई को छठे चरण में दिल्ली की सातों सीटों पर हुए मतदान के लिए 23 मई को मतगणना होनी है. दिल्ली की सातों सीट के लिए यहां सात मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के बाद अब दिल्ली का मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय मतगणना के लिए भी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details