बेंगलुरु: कर्नाटक के हसन विधानसभा सीट से जनता दल सेक्युलर (JDS) के विधायक केएम शिवालिंगे गौड़ा ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगे तो उसके मुंह 'तमाचा' जड़ दें.
गौड़ा कर्नाटक के अरासिकेरे में भाषण दे रहे थे. उन्होंने कथित रूप से कहा कि मोदी स्विस बैंक में रखा कालाधन वापस लाने में नाकाम रहे. उन्होंने देश के हर व्यक्ति को 15 लाख रुपये देने का वादा भी पूरा नहीं किया.
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'आपने (नरेन्द्र मोदी) कालाधन वापस लाकर हर किसी को 10 से 15 लाख रुपये देने का वादा किया था.'