'पुलवामा हमला जानबूझकर होने दिया, सरकार बदलने पर करवाएंगे जांच' - pulwama attack conspiracy
पुलवामा हमले पर राजनीतिक पार्टियां राजनीति करने से बाज नहीं आ रही हैं. सपा नेता रामगोपाल यादव ने इसे साजिश बताया है. उनका कहना है कि सरकार बदलने पर जांच करवाएंगे.
नई दिल्ली: पुलवामा हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने विवादास्पद बयान दिया है. उनके बयान से सपा मुश्किल में पड़ सकती है. उनका कहना है कि पुलवामा हमला जानबूझकर होने दिया गया. वोट के लिए जवान को मार दिया गया.
राम गोपाल यादव ने कहा कि अर्धसैनिक बल सरकार से दुखी है. वोट के लिए जवान मार दिए गए. जम्मू-श्रीनगर के बीच में चेकिंग नहीं थी. जवानों को साधारण बस में भेज दिया. साजिश थी, अभी नहीं कहना चाहता, जब सरकार बदलेगी, तो इसकी जांच होगी, तब बड़े-बड़े लोग फंसेंगे.
उल्लेखनीय है कि रामगोपाल से पहले भी कई नेता हैं, जिन्होंने पुलवामा हमला को लेकर ऐसी ही बात कही थी. कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा था कि यदि पुलवामा हमले के बाद के घटनाक्रम पर नजर डालेंगे तो पता चलता है कि पीएम नरेंद्र मोदी और इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग थी.