दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं की मांग, प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ें राहुल गांधी

कांग्रेस के नेताओं की मांग पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश की किसी सीट से चुनाव लड़ें. इंदिरा और सोनिया गांधी भी कर्नाटक से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं.

शीला दीक्षित और राहुल गांधी

By

Published : Mar 16, 2019, 12:11 AM IST

नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं ने मांग उठाना शुरू करदी है कि इस बार पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश की किसी सीट से चुनाव लड़ें

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया सहित कई नेताओं ने राहुल गांधी से अनुरोध किया है कि वह कर्नाटक से चुनाव लड़ें इसके अलावा प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुड्डू ने भी राहुल गाँधी से कर्नाटाक में चुनाव लड़ने की मांग की है
गुड्डू ने राहुल गाँधी को देश का अगला प्रधान मंत्री बताया और कहा कि इंद्रा गाँधी और सोनिआ गाँधी भी प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं

पढ़ें-लोकसभा चुनाव: कांग्रेस की तीसरी कैंडिडेट लिस्ट जारी


उन्होंने कहा कर्नाटक के लोगों ने हमेशा ही कांग्रेस का साथ दिया है चाहे फिर इंद्रा गाँधी हो या फिर सोनिया गाँधी दोनों की जीत से यह बात साबित कर दी है
सिद्धरमैया ने ट्वीट किया है, ‘‘हम चाहते हैं कि भारत के अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी कर्नाटक से चुनाव लड़ें और विकास का नया आयाम खोलें।’’

गौरतलब है कि 1978 में इंदिरा गांधी ने कर्नाटक के चिकमंगलूर सीट से जबकि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 1999 में बेल्लारी सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी।

दिलचस्प है कि कांग्रेस ने आसन्न लोकसभा चुनाव में चिकमंगलूर सीट अपने गठबंधन सहयोगी जनता दल (एस) को दे दिया है, जबकि बेल्लारी पार्टी के खाते में है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details