दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

उत्तर पूर्वी राज्यों में राहुल का दो दिवसीय दौरा - उत्तर पूर्वी राज्य

राहुल गांधी उत्तर पूर्वी राज्यों में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए दो दिनों की यात्रा पर जा रहे हैं. चर्चा है कि प्रियंका गांधी भी कुछ रैलियां संबोधित कर सकती हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता ज़रिता लैतफलांग.

By

Published : Mar 18, 2019, 5:54 PM IST

Updated : Mar 19, 2019, 7:59 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिनों के दौरे पर उत्तर पूर्व जा रहे हैं. वे अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा जाएंगे. उनकी वहां पर कई चुनावी रैलियां प्रस्तावित हैं.

कांग्रेस पार्टी उत्तर पूर्व में अपने जनाधार को फिर से वापस पाने की कोशिश कर रही है. इस संबंध में कांग्रेस प्रवक्ता ज़रिता लैतफलांग ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में रैलियों को संबोधित करेंगे. दिल्ली के कई अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी आने वाले दिनों में पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा करेंगे.

ज़रिता लैतफलांग से खास बातचीत

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी चुनावी रैलियों को संबोधित करने के लिए पूर्वोत्तर का दौरा करेंगी.

गठबंधन पर पूछे जाने को लेकर लैतफलांग ने कहा कि कांग्रेस पूर्वोत्तर में समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है.

उन्होंने भरोसा जताया कि कांगेस को इस बार पूर्वोत्तर से अच्छी संख्या में सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि 'नागरिकता संशोधन विधेयक और NRC के कारण पूर्वोत्तर के लोगों का बीजेपी से मोहभंग हो गया है. हम असम से नहीं, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर राज्यों से अच्छी संख्या में सीटों की उम्मीद कर रहे हैं.'

कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र का हवाला देते हुए, लैतफलांग ने कहा कि 'इस बार का घोषणापत्र एक व्यापक घोषणापत्र होगा.'

Last Updated : Mar 19, 2019, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details