नई दिल्ली:राजधानी में मोबाइल चोरी की वारदाते आएं दिन सामने आती रहती है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है. इसी के चलते बीच सड़क पर मोबाइल झपटकर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने तीन किलोमीटर तक पीछा कर गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित ने ली पुलिस की मदद
जानकारी के अनुसार काली बाड़ी इलाके में 19 वर्षीय अभिषेक सुबह के समय पैदल तालकटोरा स्टेडियम की तरफ जा रहा था. उसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पर आए और अभिषेक की पिटाई कर उसका मोबाइल लूट लिया. वह मंदिर मार्ग की तरफ भागने लगे. अभिषेक ने वहां से जा रहे स्कूटी सवार युवक को घटना के बारे में बताकर लिफ्ट मांगी.
अभिषेक जब मंदिर मार्ग थाने के पास पहुंचा तो देखा कि हवलदार सूबे सिंह और सिपाही मुकेश गश्त के लिए निकल रहे थे. अभिषेक ने उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया. इस सूचना पर उन्होंने झपटमारों का पीछा करना शुरू किया. पुलिसकर्मी भी लगातार उनके पीछे लगे रहे.
पकड़े जाने पर दिखाया आधार कार्ड
रविदास मार्ग पर पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. पकड़े जाते ही दोनों ने पुलिस को अपना आधार कार्ड निकालकर दिया जिसमें उनकी उम्र 17 वर्ष थी. उन्होंने पुलिस से कहा कि उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया जाए.
पुलिस को उनके द्वारा आधार कार्ड देने पर शक हुआ. उन्होंने तुरंत इनके स्कूल से जानकारी जुटाई. उससे पता चला कि दोनों बीते जनवरी और फरवरी माह में ही बालिग हो चुके हैं. उन्होंने झूठी जानकारी देकर यह आधार कार्ड बनवाया था. पुलिस ने इस बाबत एफआईआर दर्ज कर रफीक और शाहबाज को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को अदालत के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.