नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने एक लुटेरी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया है जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सड़क पर लूटपाट करती थी. नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से जब बदमाश घायल हुआ तो यह गर्लफ्रेंड उसे छोड़कर फरार हो गई.
लेकिन छानबीन कर रही पुलिस टीम ने आखिरकार लड़की को गिरफ्तार कर लिया. लड़की का नाम पूजा उर्फ कीर्ति है जिसके पास से लूटी गई सोने की चेन भी बरामद की गई है.
पुलिस ने किया आरोपीयों को गिरफ्तार
डीसीपी विजयंता आर्य ने बताया कि बुधवार रात नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में एसआई और सिपाही सुमित गश्त कर रहे थे. तभी उन्हें एक शख्स मिला जिसने बताया कि एक बदमाश उसकी बाइक छीनकर ले गया है. आगे जाने पर एक अन्य शख्स मिला जिसने बताया कि बाइक सवार बदमाश और उसके साथ मौजूद लड़की ने पिस्तौल दिखाकर उसकी दो चेन लूट ली. पीड़ित द्वारा बताई गई दिशा में पुलिस ने बदमाश का पीछा किया.
मुठभेड़ के बाद गर्लफ्रेंड हुई फरार
पीछा करते हुए पुलिस टीम ने वह बाइक देख ली जो छीनी गई थी. पुलिस टीम ने बदमाश को रुकने के लिए कहा लेकिन उसने पुलिस की तरफ गोली चला दी. सिपाही ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो गोलियां चलाई जो बदमाश को जा लगी. इसके बाद उसके साथ मौजूद लड़की भाग निकली. घायल आरोपी श्रीकांत उर्फ अप्पू को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उधर छानबीन कर रही पुलिस टीम ने फरार हुई पूजा को भी गिरफ्तार कर लिया है.
दो हत्याओं सहित 12 वारदातों में रहा शामिल
पुलिस के अनुसार श्रीकांत रेड्डी उर्फ अप्पू पहले भी 12 आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. उसके खिलाफ हत्या के दो मामले दर्ज हैं. वहीं लूट, डकैती और हत्या प्रयास के मामले भी उसके खिलाफ दर्ज हैं. रोहिणी में रहने वाला श्रीकांत दो माह पहले ही जमानत पर जेल से छूटकर आया था.