नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिवाली से पहले एक बार फिर प्याज आंसू रुलाने लगी है. सब्जियों के दाम इस समय आसमान छू रहे हैं. गाजियाबाद में सब्जी मंडी में प्याज का भाव 80 रुपये किलो तक पहुंच गया है. वहीं टमाटर के दाम 50 रुपये किलो, तो आलू के दाम भी 45 रुपये किलो हो गए हैं. यही नहीं, शिमला मिर्च 100 रुपये किलो हो गई है. अन्य सब्जियों के दामों में भी करीब पचास फीसदी का इजाफा हो गया है.
गाजियाबाद: मंडी में 80 और रिटेल में 100 रुपये किलो प्याज के दाम
दिवाली से पहले एक बार फिर प्याज के दाम आसमान छूने लगे हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गाजियाबाद की मंडी में प्याज का भाव 80 रुपये किलो तक पहुंच गया है. जिसकी वजह से प्याज की बिक्री कम हो गई है.
प्याज के दामों बेतहाशा बढ़ोतरी.
पीछे से नहीं आ रहा स्टॉक
प्याज के दाम बढ़ने की एक वजह यह बताई जा रही है कि पीछे से उसकी सप्लाई कम है. विक्रेता आरोप लगा रहे हैं कि प्याज का स्टॉक कालाबाजारी के लिए किया जा रहा है. इसी वजह से प्याज का दाम लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सरकार के लिए भी प्याज का बढ़ता हुआ दाम चिंता का विषय है. दिवाली से पहले आम आदमी की थाली में से हरी सब्जी और प्याज गायब हो रहे हैं.