दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

उत्तरी जिला पुलिस ने मंदिरों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए चलाया सुरक्षा अभियान

अभी भी कोरोना महामारी का असर कम नहीं हुआ है, इन्हीं सब के मद्देनजर उत्तरी जिला पुलिस ने बाजार और मंदिरों में बढ़ती भीड़ पर नजर रखने के लिए सुरक्षा कैंपेन चलाया हुआ है. साथ ही पुलिस के जरिए भीड़भाड़ वाली जगहों पर लगातार पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है.

By

Published : Oct 21, 2020, 3:29 PM IST

Northern District Police started security campaign in increasing crowd in markets and temples
Delhi police

नई दिल्ली: अब देशभर में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और बाजारों में भीड़ भी बढ़नी शुरू हो गई है. अभी भी कोरोना महामारी का असर कम नहीं हुआ है, इन्हीं सब के मद्देनजर उत्तरी जिला पुलिस ने बाजार और मंदिरों में बढ़ती भीड़ पर नजर रखने के लिए सुरक्षा कैंपेन चलाया हुआ है. पुलिस के जरिए भीड़भाड़ वाली जगहों पर लगातार पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है. पैदल और बाइक पर पुलिसकर्मी लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं, साथ ही अनाउंसमेंट भी की जा रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक जगहों पर जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं कि इलाके में ज्यादा भीड़ ना की जाए. जिससे लोगों का बचाव हो सके. इन सब के लिए उत्तरी जिले के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने मंदिरों के पुजारी व महंत ओर मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया है.

चलाया सुरक्षा अभियान

सुरक्षा के लिए पुलिस ने उठाए कदम

उत्तरी जिले के सदर बाजार इलाके में रेहरी-पटरी पर लगने वाले बाजार और बड़े बाजारों की संख्या करीब 25000 है. कोरोना महामारी के बढते संक्रमण को देखते हुए पुलिस की ओर से 10 जून 2020 जब से मार्केट खुली है, तब से कड़ी नजर है, ताकि बाजारों में भीड़ ना हो और आने वाले त्योहारों पर बाजार में भीड़ ना बढ़े. इसके लिए पुलिस कड़े और सख्त कदम उठा रही है. दिल्ली पुलिस की ओर से बाजारों में लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर पर अनाउंसमेंट की जा रही है. साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग कराई जा रही है, मार्केट के पदाधिकारियों के साथ लगातार मीटिंग कर बाजार लगाने वाले लोगों को भी जागरूक कराया जा रहा है, एक दुकान पर ज्यादा देर तक लोगों की भीड़ ना रहे.

पुलिस ने किए चालान और मामले दर्ज

पुलिस ने बाजार खुलने के बाद से 495 मार्केट में अतिक्रमण के मामले दर्ज किए हैं. 5420 लोगों के सामान भी जब्त किए हैं. जबकि 54270 लोगों को पुलिस ने धारा 65 के तहत डिटेन भी किया है. 190 केस धारा 188, 269 और 270 के तहत भी दर्ज किए हैं. पुलिस ने बाजार में भीड़ करने वाले लोगों के खिलाफ 29,744 चालान भी दर्ज किए हैं.

पदाधिकारी और मंदिरों के पुजारियों के साथ मीटिंग

उत्तरी जिले में 403 मंदिर और 30 बड़े बाजार हैं, जिस पर पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. बाजारों में भीड़ इकट्ठी ना हो. जिले के दो बड़े मंदिर गौरी शंकर मंदिर चांदनी चौक और हनुमान मंदिर जमुना बाजार के पुजारियों से भी बात कर मंदिरों में ज्यादा भीड़ में इकट्ठी न होने के लिए कहा गया है. ओल्ड लाजपत राय मार्केट, न्यू लाजपत राय मार्केट, दरीबा कलां, नई सड़क, कुचा महाजनी, कबाली अत्रा, कोतवाली इलाका खारी बावली, नया बाजार, लाहौरी गेट इलाके की ट्रैक्टर और ऑटोमोबाइल मार्केट, कश्मीरी गेट इलाके के सदर बाजार, रूप नगर इलाके की कमला नगर मार्केट और और बुराड़ी इलाके की संत नगर मार्केट में भी ज्यादा भीड़ ना बढ़े, इसके लिए मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ पुलिस ने मीटिंग कर लोगों को समझाया है. साथ ही ज्यादा भीड़ बढ़ने की स्थिति में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.

अधिकारियों को दिए सख्ती बरतने के आदेश

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम के अधिकारियों और अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया है कि यदि कहीं भीड़ बढ़ती है तो उनके द्वारा भी उचित कार्रवाई की जाए. ताकि त्योहारों के दौरान बाजारों में ज्यादा भीड़ ना हो और कोरोना महामारी से भी लोगों का बचाव हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details