दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

नोएडा में 4 कोचिंग सेंटर सील, हो रही थी फायर सेफ्टी नियमों की अनदेखी

नेशनल बिल्डिंग कोड का अनुपालन सुरक्षित करने पर सिटी मजिस्ट्रेट, फायर डिपार्टमेंट और पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को 4 कोचिंग सेंटर को सील कर दिया.

शैलेंद्र कुमार मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट

By

Published : Jun 8, 2019, 9:31 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सूरत में कोचिंग सेंटर की घटना के बाद अन्य राज्यों ने भी बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर के फायर डिपार्टमेंट ने नोएडा में चल रहे कोचिंग सेंटर को नोटिस थमाया लेकिन नोटिस का असर नहीं दिखने पर सिटी मजिस्ट्रेट, फायर डिपार्टमेंट और पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को 4 कोचिंग सेंटर को सील कर दिया.

जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 15 में गुरुकुल कोचिंग, पैरामाउंट कोचिंग, लॉरेंट्स कोचिंग और सेक्टर 16 में FIITJEE कोचिंग को नेशनल बिल्डिंग कोड का अनुपालन सुरक्षित करने पर उन्हें सील कर दिया गया है.

फायर सेफ्टी नियमों का उल्लंघन करने पर 4 कोचिंग सेंटर सील

NBC का पालन ना करने पर हुई कार्रवाई
नेशनल बिल्डिंग कोड अनुपालन ना करने के संबंध में जिला प्रशासन ने तकरीबन 50 से ज्यादा कोचिंग सेंटर को नोटिस दिया था. लेकिन समय-सीमा पूरा होने के बाद जिला प्रशासन ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. लेकिन नोटिस का कोई असर नहीं दिखा जिस पर जिला प्रशासन ने चारों कोचिंग सेंटर को सील कर दिया.
सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि नेशनल बिल्डिंग कोड फायर सेफ्टी नियमों की अनदेखी कर रहे संचालित कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई की गई है. डीएम के आदेशों पर फायर विभाग की तरफ से नोटिस दिया गया था लेकिन कोई सुधार नहीं होने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई. तकरीबन 55 कोचिंग सेंटर को10 दिन पहले नोटिस दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details