नई दिल्ली: तिहाड़ जेल नम्बर 2 में सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के बेटे अजय चौटाला के वार्ड से मोबाइल मिला है. जिससे जेल प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है.
तिहाड़: JJP नेता अजय चौटाला के सेल में मिला मोबाइल फोन, जांच में जुटा प्रशासन
जेल प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ कैदी जेल में मोबाइल जैसी सुविधाओं का चोरी छुपे प्रयोग कर रहे हैं. जिसके आधार पर जेल प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.
जेल प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ कैदी जेल में मोबाइल जैसी सुविधाओं का चोरी छुपे प्रयोग कर रहे हैं. जिसके आधार पर जेल प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. जहां वार्ड नम्बर 3 के सेल नम्बर 25 से जेल प्रशासन को मोबाइल बरामद हुआ है. इसी सेल में अजय चौटाला को रखा गया है. फिलहाल तिहाड़ जेल प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है
तिहाड़ की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में
पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके में स्थित तिहाड़ जेल देश की सबसे सुरक्षित जेल कही जाती है. जहां कई राजनीति अपराधियों समेत आतंकवादी और कुख्यात अपराधी भी कैद हैं. ऐसे में इस जेल में सजा काट रहे जन नायक जनता पार्टी के नेता अजय चौटाला के सेल से मोबाइल फोन मिला है. इससे जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और अजय चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं.