नई दिल्ली: जामिया यूनिवर्सिटी में डिस्टेंस मोड से एडमिशन जुलाई के दूसरे हफ्ते से शुरू हो जाएंगे. यूनिवर्सिटी की ओर से जानकारी दी गई है कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग (सीडीओएल) की ओर से डिस्टेंस मोड प्रोग्राम के तहत विभिन्न कोर्स कराए जाते हैं, इसके लिए दाखिले जुलाई 2019 के दूसरे हफ्ते से शुरू होंगे.
खास बात यह है की यूजीसी ने इस बार जामिया में डिस्टेंस कोर्स में एमबीए प्रोग्राम को शुरू करने की भी मंजूरी दे दी है. इसी के साथ डिस्टेंस से यूनिवर्सिटी के सबसे पॉपुलर कोर्स बीए जनरल प्रोग्राम की मान्यता को भी बहाल कर दिया गया है. जामिया ड्यूल मोड कैटेगरी में पहला अकादमिक संस्थान है जो डिस्टेंस मोड लर्नर्स में, सीबीसीएस आधारित सेमेस्टर सिस्टम शुरू कर रहा है.
PG कोर्स की सेमेस्टर वाइज परीक्षा
इसके तहत अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट समेत पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कराए जा रहे हैं. अंडर ग्रेजुएट कोर्स सालाना परीक्षा के आधार पर होंगे. पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में परीक्षाएं सेमेस्टर के आधार पर होंगी.