दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

चाउमीन की ठेली से शुरू होकर थाने तक पहुंची हाथापाई, जमकर हुई मारपीट - demolition

इस वीडियो में साफ-तौर पर नजर आ रहा है कि एक युवक एक चाउमीन की ठेली पर आता है और वहां खड़े शख्स के साथ उसकी नोक-झोंक हो जाती है. बात हाथापाई में तब्दील हो जाती है.

चाउमीन की ठेली से शुरू होकर थाने तक पहुंची हाथापाई, जमकर हुई मारपीट

By

Published : Apr 26, 2019, 12:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र की नासिरपुर पुलिस चौकी में हुई तोड़फोड़ से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. वीडियो से साफ हो रहा है कि तोड़फोड़ क्यों हो रहा है.

जमकर हुई थी बहस
इस वीडियो में साफ-तौर पर नजर आ रहा है कि एक युवक एक चाउमीन की ठेली पर आता है और वहां खड़े शख्स के साथ उसकी नोक-झोंक हो जाती है. बात हाथापाई में तब्दील हो जाती है.

इसके बाद चाउमीन की ठेली वाले की पत्नी के साथ भी उसी युवक की हाथापाई हो जाती है. जब पति पत्नी मिलकर युवक का सामना करते हैं तो आरोपी युवक भाग निकलता है, लेकिन आरोप है कि वो उसके कुछ देर बाद अन्य युवकों को लेकर आया था.

महिला के पीछे पहुंचे दबंग
आरोप है कि जब युवक दबंगों को अपने साथ लेकर आया तो महिला ने जान बचाने महिला चौकी में जा घुसी. ऐसे में दबंग भी चौकी में घुस गए और वहां पर तोड़फोड़ कर दी.

पुलिस चौकी में जैसे ही महिला घुसी, आरोप है कि वहां पर खड़े हुए कुछ पुलिसकर्मी भी भाग खड़े हुए. इसके बाद महिला ने शोर मचाया और आसपास के लोग आ गए.

चाउमीन की ठेली से शुरू होकर थाने तक पहुंची हाथापाई, जमकर हुई मारपीट

जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस ने पहुंचकर इन आरोपियों को हिरासत में ले लिया, जिनके खिलाफ छेड़छाड़ और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

मामले में एक राजनीतिक पार्टी के नेता का भी हाथ बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

बताया जा रहा है कि आरोपी इस चौमिन की ठेली को यहां से हटाना चाहता है, जिसके लिए यहां पहले भी झगड़ा हो चुका है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details