नई दिल्ली: गुजरात हाईकोर्ट से वकालत की शुरुआत करने वाले धीरुभाई नारणभाई पटेल अब दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को राजनिवास में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें दिल्ली हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलाई. इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे.
सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने जस्टिस धीरूभाई नारणभाई पटेल के नाम की अनुशंसा दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के लिए केंद्र सरकार से की थी. केंद्र के फैसले के बाद राष्ट्रपति के आदेश पर उनकी नियुक्ति हुई है.