दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

मोदी बताएं कि वह 'न्याय' योजना के पक्षधर हैं या विरोधी: कांग्रेस - bjp

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीबी विरोधी कहकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पूछा कि कांग्रेस द्वारा न्यूनतम आय योजना' (न्याय) के तहत गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये देने वाले प्रस्ताव के पक्षधर हैं या फिर विरोधी.

रणदीप सुरजेवाला

By

Published : Mar 26, 2019, 1:32 PM IST

Updated : Mar 28, 2019, 3:56 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस ने न्यूनतम आय योजना (न्याय) के तहत गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये देने के चुनावी वादे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के हमले पर पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह गरीबी पर वार करने वाले इस प्रस्तावित कदम के पक्षधर हैं या फिर विरोधी हैं.

सुरजेवाला ने कहा कि 72 हजार रुपये परिवार की गृहणी के खाते में डाले जाएंगे. से मीडिया को बताया कि, ' यह योजना महिला केंद्रित है. इसके तहत पैसा घर की गृहणी के खाते में जमा कराया जाएगा.'

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रणदीप सुरजेवाला

इतना ही नहीं सुरजेवाला ने यह भी कहा कि इस योजना से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को बराबर न्याय मिलेगा. इस योजना के तहत सबसे गरीब, पांच करोड़ परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये मिलेंगे.

वहीं सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि, ' मोदी जी बताइए, आप न्याय के पक्षधर हैं या विरोधी? क्योंकि आपके मंत्री इसका विरोध कर रहे हैं.'

पढ़ें: राहुल का बड़ा ऐलान- सरकार बनी तो गरीबों को मिलेंगे 72 हजार सालाना

विपक्षी नेता यहां पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, ' पाखण्ड का सहारा लेने वाले मोदी जी कुछ पूंजीपतियों को 3.17 लाख करोड़ रुपये दे सकते हैं, लेकिन गरीबों को 72 हजार रुपये देने में विरोध क्यों है?'

उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'मोदी जी और भाजपा हमेशा गरीबों के खिलाफ खड़े रहे हैं. नरेंद्र मोदी, गरीब विरोधी.'

सुरजेवाला ने वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा की गई योजना की आलोचना पर कहा कि, 'उनके बोगस ब्लॉग मंत्री जी मिथ्या प्रचार कर रहे हैं. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम न्याय को लागू करने के साथ ही मनरेगा और दूसरी सभी कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखेंगे.'

कांग्रेस के 'न्याय' के वादे की नीति आयोग द्वारा आलोचना किये जाने पर सुरजेवाला ने दावा किया कि नीति आयोग अब 'राजनीति आयोग' बन गया है.

आपको बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, उनकी पार्टी की सरकार बनने पर देश के हर गरीब परिवार को सालाना 72 हजार रुपये दिए जायंगे.

Last Updated : Mar 28, 2019, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details