नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के डेवलपमेंट के कार्य में तेजी लाने को कहा है. साथ ही गांव में विकास कार्यों को लेकर भी अधिकारियों को फटकार लगाई. योगी आदित्यनाथ ने तीनों प्राधिकरण को खर्च कम करने की सलाह भी दी.
CM योगी आदित्यनाथ की तीनों प्राधिकरण के साथ हुई बैठक, लिए गए कई फैसले - Delhi News
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण का समावेशी विकास के लिए और गांव के विकास के लिए सख्त आदेश दिए.
कई अहम फैसले लिए गए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में नोएडा, ग्रेटर नोएडा में स्मार्ट सिटी के रूप में विकास का कार्य करने के लिए कहा गया.
बैठक में फैसला लिया गया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण का समावेशी विकास हो और गांव के विकास के लिए सख्त आदेश भी दिए. बैठक में अधिकारियों को आदेश दिए गए कि गांव में बुनियादी सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं जाए. साथ ही स्थानीय नागरिकों को भी रोजगार से जोड़ा जाए.