नई दिल्ली:अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई कस्टम ने स्मगलिंग के दो अलग-अलग मामलों में 6 यात्रियों को पकड़ा है जिनके पास से कुल 1 किलो 620 ग्राम सोना और 7500 यूरो बरामद हुए है. कस्टम प्रवक्ता के अनुसार पहले मामले में कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आए 5 यात्रियों को पकड़ा है, जिनके पास से गोल्ड पेस्ट के 11 बंडल बरामद हुए. गोल्ड को एक्सट्रेक्ट करने पर कुल 1 किलो 620 ग्राम सोना बरामद हुआ. जिसकी कीमत 81 लाख 40 हजार रूपए है. इस मामले में कस्टम अधिकारियों ने 5 यात्रियों को पकड़ा है.
चेन्नई कस्टम ने जब्त किए 88 लाख का सोना और विदेशी करेंसी, आरोपी गिरफ्तार
अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई कस्टम ने स्मगलिंग के दो अलग-अलग मामलों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से कुल 1 किलो 620 ग्राम सोना और दूसरे मामले में 75 से यूरो बरामद किए गए हैं.
चेन्नई कस्टम ने 88 लाख का सोना और विदेशी करेंसी जप्त की
वहीं दूसरे मामले में कस्टम अधिकारियों ने दुबई जा रहे एक यात्री से 7500 यूरो बरामद किए, जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में 6 लाख 60 हजार रूपए है. पूछताछ के बाद कस्टम अधिकारियों ने 6 में से 3 को गिरफ्तार कर लिया,जबकि बाकी यात्रियों से अभी भी पूछताछ की जा रही है. कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने और विदेशी करेंसी को कस्टम एक्ट के तहत जब्त कर लिया है.
Last Updated : Dec 6, 2020, 3:36 PM IST