दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

पानी की समस्या पर BJP सांसद ने केजरीवाल को दी खुली चुनौती, रखी ये मांग - arvind kejriwal

भाजपा सांसद विजय गोयल ने कहा कि जिस तरह पानी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री राजनीति कर रहे हैं उसको हम किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे.

विजय गोयल

By

Published : Jun 13, 2019, 8:42 PM IST

नई दिल्ली: भीषण गर्मी से जूझ रहे दिल्ली के लोगों के सामने पानी की समस्या एक बड़ी समस्या बनी हुई है. इसी के चलते भाजपा सांसद विजय गोयल दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय में शिकायत करने पहुंचे तो उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया गया. जिसके चलते वहां उन्होंने धरना प्रदर्शन किया.


जिसके बाद आधी रात को दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. मगर पानी को लेकर जिस तरह केजरीवाल सरकार राजनीति कर रही है उसपर विजय गोयल ने फिर से हमला बोला है.

विजय गोयल, बीजेपी सांसद


भाजपा सांसद विजय गोयल ने अपने निवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिस तरह पानी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री राजनीति कर रहे हैं उसको हम किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे. मुख्यमंत्री को यह जवाब देना पड़ेगा कि आज दिल्ली के अंदर पानी की विकट स्थिति क्यों उत्पन्न हुई है?

केजरीवाल को खुली चुनौती
भाजपा सांसद विजय गोयल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह जहां चाहे दिल्ली में पानी को लेकर बहस कर ले. दिल्ली के मुख्यमंत्री मानते हैं कि पानी की कोई समस्या नहीं है तो वह इस बहस में इसे साबित भी करके दिखाएं.


पानी के लिए हो रहे हैं झगड़े
उन्होंने कहा कि आज हालात यह है कि दिल्ली में अधिकतर जगह समय से पानी नहीं आता और आता भी है तो पीने लायक नहीं होता. गोयल ने कहा कि दिल्ली की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि पानी के लिए कॉलोनियों में रोज झगड़े और मारपीट हो रही है.


45 फीसद पानी हो रहा बेकार
आज गरीब जनता काम पर जाने की बजाय पानी के टैंकरों से पानी भरने के लिए घंटे इंतजार कर रही है. दिल्ली सरकार खुद मान रही है कि दिल्ली में पानी की जरूरत 1140 एमजीडी है जबकि सप्लाई 936 एमजीडी हो रहा है. जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने माना कि पाइप लाइन का 45% पानी बेकार हो जाता है. जिसकी कोई बिलिंग नहीं होती है. समस्या पानी की कमी की नहीं बल्की पानी के मैनेजमेंट की है.

विजय गोयल ने दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के आगे इन छ: मांगों को रखा है-

  • जिसमें गंदे पानी के समाधान के लिए तुरंत टास्क फोर्स बनाना
  • लोगों की पानी की सारी शिकायतें जल बोर्ड की वेबसाइट पर डालना
  • जहां पानी नहीं आ रहा है या गंदा पानी आ रहा है उनके बिल माफ करना
  • टैंकर माफिया के खिलाफ एक्शन लेना
  • समर एक्शन प्लान जारी किया जाना
  • झुग्गी झोपड़ी में घर-घर पानी के कनेक्शन कब तक लगेंगे यह बताना शामिल हो

ABOUT THE AUTHOR

...view details