नई दिल्ली: भाजपा का आरोप है कि आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी तेलगु देशम पार्टी मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए मनी पावर का इस्तेमाल कर रही है. जीवीएल नरसिम्हा राव के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल की समग्र स्थिति से अवगत करवाया.
बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को दो राज्यों (आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल) की समग्र स्थिति के विषय में अवगत कराया. बीजेपी का आरोप है कि आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी तेलगु देशम पार्टी मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसों का इस्तेमाल कर रही है.